मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की वाइफ अमृता फडणवीस अपने नए वीडियो सांग को लेकर फिर एक बार सुर्खियों में हैं। इसमें वे अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी। इस वीडियो में अमृता ने जो ड्रेस पहना है उसको लेकर सोशल मीडिया में चर्चा शुरू हो गई है। क्या खास है इस वीडियो में ..
- मंगलवार को मुंबई के ओपेरा हाउस में अमिताभ और अमृता ने यह वीडियो शूट किया। इसे निर्देशक अहमद खान ने डायरेक्ट किया है।
- रेड कलर की वन-पीस ड्रेस में हाई हील के साथ अमृता इस तस्वीर में काफी बोल्ड नजर आ रही हैं। इस विडियो सॉन्ग का टाइटल है 'फिर से'।
- वीडियो में अमिताभ ने सफेद शर्ट और पीली जैकेट पहनी हुई है। इसमें अमिताभ और अमृता के बीच कुछ संवाद भी हैं।
- इसमें दिखाया गया है कि अमृता उस आर्ट स्कूल में ऐडमिशन लेना चाहती हैं और जो अमिताभ चलाते हैं।
- वीडियो में अमृता अमिताभ का हाथ पकड़कर डांस स्टेप करती नजर आ रही हैं।
- वीडियो में अमिताभ ने सफेद शर्ट और पीली जैकेट पहनी हुई है। इसमें अमिताभ और अमृता के बीच कुछ संवाद भी हैं।
- इसमें दिखाया गया है कि अमृता उस आर्ट स्कूल में ऐडमिशन लेना चाहती हैं और जो अमिताभ चलाते हैं।
- वीडियो में अमृता अमिताभ का हाथ पकड़कर डांस स्टेप करती नजर आ रही हैं।
वीडियो में अमृता की आवाज
- इसमें अमृता ने एक्टिंग के साथ-साथ अपनी आवाज भी दी है। इससे पहले अमृता 'जय गंगाजल' फिल्म के लिए प्लेबैक सिंगिंग कर चुकी हैं।
- डायरेक्टर अहमद खान का कहना है कि "अमृता अच्छी सिंगर ही नहीं, खूबसूरत और टैलेंटेड अदाकारा भी हैं। ओपेरा हाउस में शूटिंग के दौरान हमें बहुत सजग रहना पड़ा, क्योंकि हमारे चारों ओर महंगी कलाकृतियां रखी हुई थीं।"
- मंगलवार को सुबह 9 बजे से शुरू हुई गाने की शूटिंग देर शाम तक चली। इस वीडियो को भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है।
- अमृता ने गोपीनाथ मुंडे की बायोपिक मराठी फिल्म 'संघर्ष यात्रा' से सिंगिंग डेब्यू किया था।
- डायरेक्टर अहमद खान का कहना है कि "अमृता अच्छी सिंगर ही नहीं, खूबसूरत और टैलेंटेड अदाकारा भी हैं। ओपेरा हाउस में शूटिंग के दौरान हमें बहुत सजग रहना पड़ा, क्योंकि हमारे चारों ओर महंगी कलाकृतियां रखी हुई थीं।"
- मंगलवार को सुबह 9 बजे से शुरू हुई गाने की शूटिंग देर शाम तक चली। इस वीडियो को भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है।
- अमृता ने गोपीनाथ मुंडे की बायोपिक मराठी फिल्म 'संघर्ष यात्रा' से सिंगिंग डेब्यू किया था।
क्लासिकल सिंगर हैं अमृता
- वे एक्सिस बैंक में वाइस प्रेसीडेंट रही हैं। अमृता फडणवीस क्लासिकल सिंगर भी हैं।
- अमृता नागपुर के मशहूर गायनों डॉ. चारु रानाडे और अाई स्पेशलिस्ट डॉ. शरद रानाडे की बेटी हैं।
- 1979 में पैदा हुई अमृता की शादी 2005 में देवेंद्र फडणवीस से हुई। दोनों की एक बेटी दिविजा हैं।
- वे एक्सिस बैंक में एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट और नागपुर में बिजनेस ब्रांच के हेड के तौर पर पोस्टेड रही हैं।
- वे एक्सिस बैंक में एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट और नागपुर में बिजनेस ब्रांच के हेड के तौर पर पोस्टेड रही हैं।
- उन्होंने बताया कि बच्चियों को एजुकेशन का मैसेज देने के लिए वे रैम्प पर गईं। यह एक नया तरीका है अपनी बात पहुंचाने का।
- उनका कहना है कि हो सकता है कि मेरे इस इनिशिएटिव से यंगस्टर्स हैंडलूम खरीदने के लिए आगे आएं।
दिलचस्प है इनकी प्रेम कहानी
- देवेंद्र और अमृता का दोस्ती से लेकर शादी तक का सफर भी बेहद दिलचस्प है। देवेंद्र को एक्ट्रेस काजोल बेहद पसंद हैं।
- देवेंद्र के करीबी शैलेश जोगलेकर बताते हैं कि देवेंद्र और अमृता की मुलाकात उनके घर पर हुई थी।
- देवेंद्र और अमृता ने पहली मुलाकात में सिर्फ एक घंटे की चर्चा के बाद शादी का फैसला लिया था।
- जब वे अमृता से पहली बार मिले तो बोले, तुम काजोल जैसी दिखती हो और उन्होंने अमृता को प्रपोज किया था।
- उनकी शादी नागपुर में सुर्खियां बना था। नागपुर में हुई दोनों की शादी में सैकड़ों झुग्गीवासियों को बुलाया गया था।

Post a Comment
How to Play Casino: Easy Guide to playing slots on
Casino games are played by 4 players, the 바카라 사이트 average time wooricasinos.info they take turns is around 14:20. https://deccasino.com/review/merit-casino/ The house is divided into three distinct categories: https://tricktactoe.com/ the house