यूपी बोर्ड के रविवार को आए परीक्षा परिणाम में अमेठी में हाईस्कूल के 75 प्रतिशत व इंटरमीडिएट के 78.82 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। जिसके चलते हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में जिले को प्रदेश में 39वां व इंटरमीडिएट में 32वां स्थान हासिल हुआ है।
हाईस्कूल में मनीषी बालिका इंटर कालेज गौरीगंज की छात्रा मुस्कान सोनी ने 91.83 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टाप किया है। वहीं श्री लालसाहब सिंह इंटर कालेज कल्याणपुर भादर की छात्रा सीमा ने 91.67 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। तीसरा स्थान 91.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मनीषी बालिका इंटर कालेज गौरीगंज की छात्रा आकांक्षा सिंह ने हासिल किया है।
इंटरमीडिएट में आदर्श पब्लिक इंटर कालेज बहादुरपुर के छात्र आशीष कुमार ने 89.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर जेबीवीडी इंटर कालेज अमेठी की छात्रा कृतिका सिंह व अशोक सिंह इंटर कालेज बाबूपुर गौरीगंज की छात्रा संस्कृति चौरसिया संयुक्त रूप से रही। दोनों को 88.40 प्रतिशत अंक मिले हैं। वहीं तीसरा स्थान श्री जंग बहादुर सिंह इंटर कालेज ककवा अमेठी के छात्र आलोक कुमार व श्री शिवप्रताप इंटर कालेज अमेठी के छात्र शिवम पाठक ने संयुक्त रूप से हासिल किया है। दोनों को 88.20 प्रतिशत अंक मिले हैं।
हाईस्कूल में मनीषी बालिका इंटर कालेज गौरीगंज की छात्रा मुस्कान सोनी ने 91.83 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टाप किया है। वहीं श्री लालसाहब सिंह इंटर कालेज कल्याणपुर भादर की छात्रा सीमा ने 91.67 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। तीसरा स्थान 91.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मनीषी बालिका इंटर कालेज गौरीगंज की छात्रा आकांक्षा सिंह ने हासिल किया है।
इंटरमीडिएट में आदर्श पब्लिक इंटर कालेज बहादुरपुर के छात्र आशीष कुमार ने 89.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर जेबीवीडी इंटर कालेज अमेठी की छात्रा कृतिका सिंह व अशोक सिंह इंटर कालेज बाबूपुर गौरीगंज की छात्रा संस्कृति चौरसिया संयुक्त रूप से रही। दोनों को 88.40 प्रतिशत अंक मिले हैं। वहीं तीसरा स्थान श्री जंग बहादुर सिंह इंटर कालेज ककवा अमेठी के छात्र आलोक कुमार व श्री शिवप्रताप इंटर कालेज अमेठी के छात्र शिवम पाठक ने संयुक्त रूप से हासिल किया है। दोनों को 88.20 प्रतिशत अंक मिले हैं।

Post a Comment