अमेठी: ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर, 5 लोगों की मौत

अमेठी जनपद के जायस थाना क्षेत्र में बीती देर रात मुर्गगिहापुर मजरे कासिनपुर गंव के सामने सुलतानपुर रायबरेली राजमार्ग पर ट्रक और इनोवा की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इनोवा सवार चार अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस ने पहले नवीन प्राथमिक केंद्र जायस लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने सभी को जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया। वहां से सहारा हास्पिटल लखनऊ रेफर किया गया है।
आपको बता दें इनोवा सवार 27 अप्रैल को कानपुर से अमेठी आयोजित भोज कार्य में शामिल होने आये थे। बीती देर रात वापसी में जायस कोतवाली क्षेत्र में ये दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें 60 वर्षीय राम पाल गुप्ता, 65 वर्षीय छतरपाल गुप्ता, 55 वर्षीय शांति देवी ,ड्राइवर 40 वर्षीय बड़े तिवारी, 35 वर्षीय हरि प्रसाद निवासी गण बररा विश्व बैंक कानपुर  की मौत हो गई। 

Post a Comment

[blogger]

raibareli amethi times

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget