खतरनाक कातिल थी एक कार




इतिहास एक बेहद रोचक विषय है. रोमांच से   भरपूर और संयोगों का एक अद्भुत लेखा जोखा है. इतिहास के पन्ने को पलट कर देखा जाय, तो ऐसी बहुत सी ज्ञात- अज्ञात जानकारियां से हम रूबरू होतें हैं जो काफी हैरतंगेज होती हैं. आइये  कुछ ऐसी ही  विचित्र  संयोगों के बारे  में  जाना  जाय 
                             



जेम्स बायरन डीन (8 फ़रवरी 1931 - 30 सितंबर 1955) एक अमेरिकी फिल्म अभिनेता और एक सांस्कृतिक आइकन थे.

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए मरणोपरांत अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकन प्राप्त करने वाले वे प्रथम अभिनेता थे और मरणोपरांत अभिनय के लिए दो नामांकन प्राप्त करने वाले वें अभी भी एक मात्र व्यक्ति बने हुए हैं. लेकिन इतिहास में जेम्स से ज्यादा उनकी कार के विचित्रता की वज़ह से हुई.

दरअसल ऐसा कहा जाता है क़ि उनका कार " पोर्श 550 स्पाइडर" एक अपशकुन था . और संभवतः उसने उनकी मृत्यु के बाद के वर्षों में कई अन्य लोगों को घायल कर दिया था या मार दिया था. हुआ यूँ क़ि १९५५ में जेम्स का कैलिफोर्निया हैवी पर एक कर दुर्घटना में में मृत्यु हो गयी. उस समय डीन पोर्श 550 स्पाइडर चला रहें थें जिसका निकनेम "लिटिल बास्टर्ड" था. इसे एक दुर्घटना मान कर शायद भूला दिया जाता अगर बात यहीं खत्म हो जाती। दुर्घटना के बाद कार निर्माता जॉर्ज बैरिस ने इसके मलबे को 2,500 डॉलर में खरीदा, तो सिर्फ़ इसे उठाते समय उसका ट्रेलर फ़िसल गया और इससे एक मैकेनिक का पैर टूट गया. इसके कुछ ही समय बाद, बैरिस ने इसके इंजिन और ड्राइव-ट्रेन को, एक-एक कर,डॉक्टर ट्रॉय मैकहेनरी और विलियम एस्क्रिड को बेच दिया. एक बार जब दोनों एक दूसरे के विरुद्ध रेसिंग कर रहे थें , तो पहला डाक्टर उस समय अपनी जान गंवा बैठता है जब उसकी गाडी नियंत्रण से बाहर हो जाती है और एक पेड से टकरा जाती है , जबकि दूसरा उस समय गंभीर रूप से घायल हो जाता है जब उसकी गाडी एक मोड से गुजरते समय फिसलकर लुढकती चली जाती है . बाद में बैरिस ने इसके दो टायरों को बेच दिया, जो खराब भी हो गया था. उसी टायर में विस्फोट होने के कारण खरीददार की गाडी सडक से उतर बाहर चली गयी. इसके बाद, दो युवा संभावित चोरों ने जब कार के कुछ पुर्जे चुराने की कोशिश की तो वे बुरी तरह जख्मी हो गये. जब एक व्यक्ति ने पॉर्श से स्टीयरिंग व्हील चोरी करने की कोशिश की, तो उसके हाथ नुकीली धार वाले धातु के एक टुकड़े से फट गया था. बाद में, दूसरा व्यक्ति उस समय जख्मी हो गया जब वह खून से सने हुए सामने की सीट को चुराने की कोशिश कर रहा था. यह बैरिस के लिए बर्दाश्त से बाहर हो गया और उसने "लिटिल बास्टर्ड" को बाहर करने का निर्णय किया, परंतु शीघ्र ही कैलिफ़ोर्निया हाईवे पैट्रोल(CHP) द्वारा उस टूटे हुए कार को "राजमार्ग सुरक्षा प्रदर्शनी " में प्रदर्शन करने के लिए बैरिस को मना लिया जाता है.


हुआ यूँ क़ि





कार की पहली प्रदर्शनी असफल समाप्त हो गई, क्‍योंकि स्‍पाइडर का संग्रह करने वाला गराज आग की भेंट हो गया,जिसमें कार के अलावा सब कुछ स्‍वाहा हो गया. सैक्रामेन्टो हाई स्‍कूल हुए कार की दूसरी प्रदर्शनी भी असफल साबित हुई क्योंकि उसी कार के गिराने से एक छात्र का कूल्‍हा टूट गया. "लिटिल बास्टर्ड" ने कई बार यात्रा के दौरान दुर्घटना की है . सेलियन के रास्ते में, वाहन को लेकर जाने वाली एक ट्रक पोर्श से टकरा गया . दो अलग अलग अवसरों पर, एक बार द्रुतमार्ग पर एवं पुन: ओरेगॉन में, कार अन्‍य ट्रकों से टकरा गया, हालांकि किसी आकस्मिक चोट की सूचना नहीं मिली, ओरेगॉन में एक अन्‍य वाहन का विंडशील्‍ड (हवारोधी शीशा) चूर-चूर हो गया. सी एच पी (CHP) प्रदर्शनी में इसका अंतिम उपयोग 1959 में किया गया. 1960 में, लॉस एंजिल्‍स, कैलिफोर्निया में लौटने पर कार रहस्‍यमय तरीके से गायब हो गई. तब से उसे नहीं देखा गया है.

Post a Comment

[blogger]

raibareli amethi times

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget