पुलिस की अनसुनी से निराश रेप पीड़िता ने डीएम को खून से खत लिखकर इंसाफ की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि जेल में बंद आरोपी के पिता और एक साथी लगातार उसका मानसिक शोषण कर रहे हैं। पैसे लेकर सुलह का दबाव डाला जा रहा है। उसका कहना है कि अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह खुदकुशी कर लेगी।
पिछले साल शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली एक युवती को धोखे से लखनऊ ले जाकर रेप किया गया था। युवती की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने 11 नवंबर 2017 को केस दर्ज कर आरोपी धर्मेंद्र कुमार गौतम को जेल भेज दिया था। युवती का आरोप है कि 18 नवंबर को कोतवाली से लौटते समय कार सवार अज्ञात लोगों ने अपहरण की कोशिश की थी। इस पर युवती ने 22 नवंबर को एसपी को पत्र भेजकर अपनी जान के खतरे की आशंका भी जताई लेकिन पुलिस ने तीन महीने बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।
पुलिस के इस रवैए से निराश रेप पीड़िता ने अब डीएम को खून से खत लिखकर इंसाफ मांगा है। उसने पत्र में लिखा है कि जेल में बंद आरोपी के इशारे पर उसके साथी और परिवारीजन लगातार मानसिक शोषण कर रहे हैं। यह लोग उसे बदनाम करने के साथ-साथ पैसे लेकर सुलह करने का नाजायज दबाव भी डाल रहे हैं।
पिछले साल शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली एक युवती को धोखे से लखनऊ ले जाकर रेप किया गया था। युवती की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने 11 नवंबर 2017 को केस दर्ज कर आरोपी धर्मेंद्र कुमार गौतम को जेल भेज दिया था। युवती का आरोप है कि 18 नवंबर को कोतवाली से लौटते समय कार सवार अज्ञात लोगों ने अपहरण की कोशिश की थी। इस पर युवती ने 22 नवंबर को एसपी को पत्र भेजकर अपनी जान के खतरे की आशंका भी जताई लेकिन पुलिस ने तीन महीने बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।
पुलिस के इस रवैए से निराश रेप पीड़िता ने अब डीएम को खून से खत लिखकर इंसाफ मांगा है। उसने पत्र में लिखा है कि जेल में बंद आरोपी के इशारे पर उसके साथी और परिवारीजन लगातार मानसिक शोषण कर रहे हैं। यह लोग उसे बदनाम करने के साथ-साथ पैसे लेकर सुलह करने का नाजायज दबाव भी डाल रहे हैं।

Post a Comment