हेलो डॉक्टर



राजीव रंजन, सहरसा: मेरी उम्र 28 वर्ष है. पिछले कुछ सप्ताह से मेरे मुंह से बदबू आनी शुरू हो गई है. इसको रोकने के लिए क्या करना चाहिए?
डॉ. निशांत: मुंह से बदबू आने का प्रमुख कारण मसूड़े का रोग जिसे हम पायरिया कहते हैं और सड़े हुए दांत होते हैं। आप को नियमित रुप से 24 घंटे में दो बार ब्रश करना चाहिए। जीभ की सफाई का भी विशेष ध्यान रखें।अगर मसूड़े से खून या पस निकलता है तो फिर आपको दांतो की सफाई या स्केलिंग की जरूरत है जिसे आप अपने किसी भी नजदीक के दंत चिकित्सक के यहां करवा सकते हैं । अगर आप किसी भी रुप में तंबाकू उत्पाद का प्रयोग करते हैं तो उसे छोड़ दें.
सोनी भारती: मेरी उम्र 35 वर्ष है जब मैं एक दांत को छूता हूं या फिर दांत के ऊपर दांत सटता है तो काफी दर्द होने लगता है मुझे क्या करना चाहिए?
डॉ. निशांत: इस तरह का दर्द अक्सर दांत की जड़ में संक्रमण होने की वजह से होता है प्रभावित दांत का एक्स-रे लेकर संक्रमण को देखा जा सकता है और आवश्यकता महसूस होने पर आपको आरसीटी या दॉत के नसों का उपचार करवाने की सलाह दी जा सकती है.
सौरभ राज: मेरा सामने का ऊपर वाला दांत 2 वर्ष पहले मोटरसाइकिल दुर्घटना में टूट गया था अब मैं वहां दांत लगवाना चाहता हूं.
डॉ. निशांत: आप वहां दो तरीके से दांत लगवा सकते हैं फिक्स और निकालने वाला लेकिन किसी भी तरह का दांत लगवाने के लिए आपको अपने नजदीक के दंत चिकित्सक से मिलना होगा.

Post a Comment

[blogger]

raibareli amethi times

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget