एक सिक्के से लूट ली राजधानी एक्सप्रेस, जानिए कैसे

पटना। तेज रफ्तार ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस को क्या मात्र एक सिक्के की मदद से लूटा जा सकता है? इन नामुमकिन सवाल पर शायद ही कोई यकीन करेगा, लेकिन बिहार में एक शातिर शख्स ने मात्र 2 रुपए के एक सिक्के से राजधानी एक्सप्रेस को लटू लिया।

रेलवे की कमजोर सिगनल प्रणाली में सेंध लगाकर शातिर अपराधी इन दिनों मात्र एक सिक्के की मदद से राजधानी एक्सप्रेस जैसी धड़धड़ाती हुई तेज रफ्तार ट्रेन को भी जंगल में रोक लेते हैं। सुनसान इलाके में यात्री को डरा-धमकाकर वे सामान व रुपए लेकर फरार हो जाते हैं। हाल ही इसका खुलासा तब हुआ, जब रेलवे पुलिस ने लूटकांड में शामिल चार लोगों को बक्सर में गिरफ्तार किया। उनके पास से यात्रियों से लूटे गए गहने और नगदी भी बरामद कर ली।

पूछताछ के दौरान लुटेरों ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस तीन बोगियों में सो रहे यात्रियों से लूटपाट की थी, जिसमें 19 हजार रुपए नकदी तथा सोने के आभूषण, मोबाइल और पर्स शामिल थे। ट्रेन से उतरने के बाद लुटेरों ने 19 हजार रुपए को आपस में बांट लिए थे।

Post a Comment

[blogger]

raibareli amethi times

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget