लाख टके का सवाल: कौन संभालेगा प्रेसिडेंट ट्रम्प का 30,263 करोड़ का बिजनेस?

वाशिंगटन. डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के प्रेसिडेंट बनने जा रहे हैं। पर सवाल अब ये उठ रहा है कि पेशे से रियल एस्टेट कारोबारी का 30,263 करोड़ का बिजनेस अब कौन संभालेगा? बता दें कि अभी तक अपने कारोबार की पूरी बागडोर ट्रम्प ने हाथ में ले रखी है। ऐसे में हितों के टकराव के मुद्दे पर ट्रम्प क्या स्टेप लेंग? सबकी इस पर नजर है। हालांकि, अमेरिकी संविधान इस बारे में कुछ नहीं कहता। लेकिन, इलेक्शन कैंपेन में ट्रम्प ने इस बारे में अपना प्लान क्लियर कर दिया था। बेटी इवांका और दोनों बेटे को मिल सकती है जिम्मेदारी...

- ट्रम्प ने कैम्पेन के दौरान कहा था कि वो कारोबार की जिम्मेदारी तीनों बच्चों के ऊपर छोड़ देंगे। 
- ट्रम्प का कारोबार बेटी इवांका, बेटे एरिक और डॉन मिलकर चला सकते हैं।
- ट्रम्प ने कहा था, "मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे एक्जीक्यूटिव्स के जरिए कारोबार चलाएं और मैं उसमें शामिल ना रहूं।''
- दुनिया के बड़े बिलेनियर्स की लिस्ट में ट्रम्प का नंबर 324 है।
पनामा से इस्तांबुल तक फैला है कारोबार
- बिजनेसमैन, टीवी पर्सनैलिटी और पॉलिटीशियन ट्रम्प का कारोबार 30, 263 करोड़ रुपए से ज्यादा का है।
- ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन का बिजनेस पनामा सिटी से लेकर इस्तांबुल तक फैला है।
क्या कहता है अमेरिकी संविधान?
- अमेरिकी संविधान के मुताबिक विदेश से आय के मामले में ट्रम्प के सामने मुश्किल आ सकती है।
- लाभ के पद वाला कोई भी व्यक्ति कांग्रेस (संसद) की इजाजत के बिना विदेश से गिफ्ट, सैलरी, ऑफिस या उपाधि नहीं ले सकता।
- हालांकि, ट्रम्प दोनों सदनों में रिपब्लिकन बहुमत से बच सकते हैं। 
- अब विदेश तक फैले ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन पर ये नियम लागू होगा कि नहीं, कहा नहीं जा सकता।
कैनेडी की हत्या के बाद भी उठा था सवाल
- ट्रम्प से पहले भी अमेरिकी प्रेसिडेंट्स के सामने ये समस्या खड़ी हो चुकी है।
- 1963 में जॉन एफ कैनेडी की हत्या के बाद वाइस प्रेसिडेंट लिंडन बी जॉनसन को प्रेसिडेंट बनाया गया था। 
- जॉनसन और उनकी पत्नी लेडी बर्ड का टैक्सास में एक टीवी स्टेशन था, जिसे वे बेचना भी नहीं चाहते थे और कानूनी दिक्कतों में भी पड़ना नहीं चाहते थे।
ब्लाइंड ट्रस्ट ने सॉल्व की प्रॉब्लम
- 1978 में एथिक्स इन गवर्नमेंट एक्ट बनाया गया, जिसके तहत ब्लाइंड ट्रस्ट बनाए जा सकते थे।
- ब्लाइंड ट्रस्ट को मानना या नहीं मानना अमेरिकी प्रेसिडेंट की इच्छा पर निर्भर करता है। 
- ट्रम्प ने कहा कि "बच्चे बिजनेस को देखेंगे, अब इसे ब्लाइंड ट्रस्ट कहते हैं या फिर नहीं मैं नहीं जानता।'
भविष्यवाणी: महाभियोग से हटेंगे ट्रम्प
- जिस प्रोफेसर ऐलेन लिचमैन ने डोनाल्ड ट्रम्प की जीत की भविष्यवाणी की, उसी ने ट्रम्प पर महाभियोग चलने की भी बात कही है।
- लिचमैन ने भविष्यवाणी की है कि ट्रम्प पर कांग्रेस महाभियोग चलाएगी और उन्हें हटा देगी।
- प्रो. ने कहा कि ट्रम्प की जगह वाइस प्रेसिडेंट माइक पेस लेंगे, जिन्हें रिपब्लिकन पसंद करते हैं।

Post a Comment

[blogger]

raibareli amethi times

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget