सगाई में दुल्हन से ज़्यादा सजी सहेली, लड़के ने उसी को पहना दी अंगूठी



जौनपुर के कमला सदन में गुरूवार को जमकर हंगामा हुआ. हुआ यूं कि मुन्नालाल चौरसिया की बड़ी बेटी शिल्पा की सगाई थी पर ऐन मौके पर लड़के ने शिल्पा की जगह उसकी सहेली गरिमा को अंगूठी पहना दी.
इसके बाद एक तरफ शिल्पा फूट फूट कर रो रही थी दूसरी तरफ गरिमा को समझ नहीं आ रहा था कि वह कैसे शिल्पा को सांत्वना दे.
शिल्पा गरिमा को बुरा भला सुनाने लगी 'मुझे तो शुरू से शक था! तू महेश पर डोरे डाल रही है. पहले उनको फ्रेंड रिकवेस्ट भेजी फिर उनकी सारी फोटो लाइक की.' गुस्साए लड़की वालों ने लड़के को पीटना शुरू कर दिया.

कुछ ही देर में दोनों परिवारवाले कुर्सी, टेबल जो हाथ में आता उसे लेकर एक दूसरे पर फेकने लगे. धीरे धीरे मारपीट इतनी बढ़ गई कि पुलिस को दखल देना पड़ा. पुलिस चौरसिया जी के दामाद महेश और चौरसिया जी को थाने ले गई.
थाने ले जाकर पुलिस ने पूरा मामला समझने की कोशिश की. चौरसिया जी गुस्से में बोले 'मुझे तो शुरू से शक था इसकी नीयत पे, शिल्पा की मामी के घर से रिश्ता आया इसलिये उसकी मां के इतना ज़ोर देने पर मैने हाँ कर दी.'
प्रदेश १८ की रिपोर्ट के अनुसार चौरसिया जी के दामाद महेश ने कहा 'मैं शिल्पा से केवल एक ही बार मिला हूं, उसने इतना मेक-अप किया था उस दिन कि आज मैं उसकी शकल पहचान ही नहीं पाया.
आज जब हम सब लोग इकठ्टा हुए तो शिल्पा की मां के इर्द गिर्द दो लड़कियां नज़र आ रहीं थी जिसने ज्यादा मेक अप लगाया था मैनें उसे ही अंगूठी पहना दी यह सोच के कि जब मिलने बुलाया था तब इतना मेक अप किया था तो आज तो ज्यादा ही किया होगा. मुझे क्या पता था वो शिल्पा की दोस्त है.' इस सफाई के बाद सभी पुलिसवाले मुंह दबा कर हंसने लगे. कई घंटों बाद मामला शांत हुआ और शिल्पा और महेश की सगाई हुई.

Post a Comment

[blogger]

raibareli amethi times

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget