टाटा की यह कार देगी 1 लीटर पेट्रोल में 100 किलोमीटर का माइलेज




नई दिल्लीटाटा मोटर्स जल्द ही बाजार में एक ऐसी कार ला सकती है जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि वह 1 लीटर पेट्रोल में 100 किलोमीटर चलेगी। टाटा ने अपनी इस कार का नाम टाटा मेगापिक्सल रखा है। दुनिया में सबसे सस्ती कार नैनो देने के बाद टाटा मोटर्स मेगापिक्सल के जरिए ऑटो इंडस्ट्री में एक और धमाका करने की तैयारी कर रही है। 

टाटा मेगापिक्सल के कॉन्सेप्ट को साल 2012 में पहली बार जिनेवा मोटर शो में पेश किया था। अब ऐसी उम्मीद की जा रही है कि साल 2017 की शुरू में टाटा मोटर्स इसे पेश कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार की कीमत 5 से 6 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है। इस कार में 325 सीसी का सिंगल सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 13.5 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है।



इस कार में 13 kWh की लिथियम आयन फॉस्फेट बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि कार की यह बैटरी केवल 30 मिनट में 80 पर्सेंट तक चार्ज हो जाती है। यह कार एक किलोमीटर में केवल 22 ग्राम कार्बन उत्सर्जन करती है। इस कार में स्लाइडिंग डोर दिए गए हैं, साथ ही इसमें चार लोग के बैठने की जगह दी गई है।

Post a Comment

[blogger]

raibareli amethi times

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget