जानिए इमेज फाइल फॉर्मेटके बारे में



                       नीलाभ वर्मा 
              (सहायक मैनेजर, आईटी)                       




हमने कंप्यूटर में कई तरह की इमेज फाइल फॉर्मेट देखी होगी लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमे अंतर क्या है? चलिए आज हम आपको बताते है.

JPEG/JFIF: Joint Photographic Expert Group (JPEG) किसी भी इमेज को कम्प्रेस करने का तरीका है और कम्प्रेस इमेज को JPEG File Interchange Format(JFIF) कहते है. इसका एक्टेंशन आम तौर पर DOS और Windows में .jpg और दुसरे ऑपरेटिंग सिस्टम में .jpeg होता है. JPEG फाइल को बहुत कम स्पेस में सेव करता है क्योंकि ये सिर्फ  बिट हरेक रंग (लाल, हरा और नीला) के लिए इस्तेमाल करता है, मतलब कुल २४ बिट. इसमें एक खराबी भी होती है कि ज्यादा बार एडिट या सेव करने पर इसकी इमेज क्वालिटी ख़राब होने लगती है. लगभग सारे डिजिटल कैमरे JPEG फॉर्मेट में डाटा स्टोर करते हैं.

TIFF (Tagged Image File Format): TIFF आम तौर पर  से १६ बिट हरेक रंग के लिए इस्तेमाल करता है मतलब २४ से ४८ बिट. इसका एक्टेंशन आम तौर पर DOS और Windows में .tif और दुसरे ऑपरेटिंग सिस्टम में .tiff होता है. काफी सारे वेब ब्राउसर TIFF इमेज सपोर्ट नहीं करते हैं लेकिन प्रिंटिंग बिसनेस में इसे काफी इस्तेमाल किया जाता है.

EXIF (Exchangabel Image File Format): EXIF, TIFF इमेज के लिए वही काम करता है जो JFIF JPEG इमेज के लिए करता है. यह किसी भी इमेज के लिए कैमरे और कंप्यूटर सॉफ्टवेर में सम्बन्ध स्थापित करता है.

RAW: ये काफी सारे इमेज फॉर्मेट का एक ग्रुप है जिसे RAW Image Group कहते है. इसके तहत .3fr (Hasselblad), .arw .srf
 .sr2 (Sony), .bay (Casio), .crw .cr2 (Canon), .cap
 .tif .iiq .eip (Phase_One), .dcs .dcr .drf .k25
 .kdc .tif (Kodak), .dng (Adobe), .erf(Epson),
 .fff (Imacon), .mef (Mamiya),
 .mos (Leaf), .mrw (Minolta), .nef .nrw 
(Nikon),.orf (Olympus), .ptx .pef (Pentax), 
.pxn (Logitech), .r3d (Red) .raf (Fuji),
 .raw .rw2(Panasonic), .raw .rwl .dng (Leica), 
.rwz (Rawzor), .x3f (Sigma) फाइल फॉर्मेट आते हैं. इनमे से पहला एक्सटेंशन है और दूसरा उसकी कंपनी का नाम.

PNG (Portable Network Graphic): PNG, GIF इमेज के मुकाबले ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बनाया गया था. जहाँ GIF इमेज केवल २५६ कलर सपोर्ट करती है वहीँ PNG ट्रूकलर (१६ मिलियन) कलर को सपोर्ट करता है. ये साइज़ में बड़े होते है लेकिन बेहतरीन ग्राफिक को सपोर्ट करते हैं. PNG को सपोर्ट करने के लिए हमें लेटेस्ट ब्राउसर का प्रयोग करना होता है क्योंकि पुराने ब्राउसर इसे सपोर्ट नहीं करते.

GIF (Graphic Interchange Format): GIF २५६ कलर या  बिट कलर को हीं सपोर्ट कर सकता है मतलब केवल साधारण इमेज और रंग को. ये फाइल फॉर्मेट ज्यादातर एनीमेशन फाइल के लिए इस्तेमाल किया जाता है और आम तौर पर इसे एडिट नहीं कर सकते.

BMP (Windows BitMaP): BMP किसी भी विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम में इस्तेमाल होता है. ये बड़े साइज़ कि फाइल होती है लेकिन इसको हम बड़े साधारण तरीके से पेंट अप्लिकेशन के द्वारा एडिट कर सकते हैं. इस फाइल का एक्सटेंशन .bmp होता है.

इसके आलावा भी हम बहुत तरह के इमेज फाइल इस्तेमाल करते हैं जिसकी कार्य प्रणाली आम तौर पर बांकी फाइल की तरह ही होती है, इनमे प्रमुख हैं: 3D फॉर्मेट (.pns, .jps, .mpo)
 .ppm(Portable PixMap), .pgm (Portable GrayMap),
 .pbm (Portable BitMap), .tga (TarGA),
ILBM (InterLeaved BitMap), .pcx 
(Personal Computer eXchange),
 .ecw (EnhanceCompression Wavelet),
 .img (Erdas IMaGine), .sid (Seamless 
Image Database), CD5(Chasys Draw5),
 FITS (Flexible Image Transport System), 
.pgf (Progressive GraphicFile), .cgm 
(Computer Graphic Metafile), .svg
 (Scalable Vector Graphic), 
.odg(OpenDocument Graphics), 
.eps (Encapsulated PostScript),
 .pdf (Portable DocumentFormat), .swf 
(ShockWave Flash),
 .wmf (Windows MetaFile), .emf 
(EnhancedMetaFile),
 .xps (Xml Paper Specification) इत्यादि.


Post a Comment

[blogger]

raibareli amethi times

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget